डिब्रूगढ - नई दिल्ली राजधानी स्पेशल के समय में संशोधन, अब 15 मिनट पहले कानपुर सेंट्रल आएगी
प्रयागराज (मुख्य संवाददाता, उ म रे)। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से गाड़ी सं. 02423 डिब्रूगढ - नई दिल्ली राजधानी स्पेशल के समय में संशोधन किया जा रहा है, जो 04 जून से प्रभावी होगा इसका विवरण गाड़ी न्यू वेस्ट केबिन स्टेशन से पास होते हुए 01.42 पर प्रस्थान करती थी लेकिन अब संशोधित समय के अनुसार ये गाड़ी 01.08 पर प्रस्थान करेगी। प्रयागराज स्टेशन पर आगमन का समय 03.30 था और प्रस्थान 03.32 पर करती थी लेकिन अब आगमन 02.43 पर और प्रस्थान 02.45 पर होगा। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आगमन का समय 05.00 था और प्रस्थान 05.05 पर करती थी लेकिन अब आगमन 04.45 पर और प्रस्थान 04.50 पर करेगी। पहले चिपियाना बुज़ुर्ग स्टेशन से पास होकर 09.25 पर निकलती थी अब 09.20 पर पास करेगी। गंतव्य नई दिल्ली स्टेशन पहले 10.15 पर आती थी अब 10.10 पर आएगी।