हज यात्रा निरस्त कराने पर हज यात्रियों द्वारा जमा की गयी धनराशि बिना किसी कटौती के पूर्ण रूप से होगी वापस


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव और कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो हज यात्री अपनी यात्रा निरस्त कराना चाहते हैं वह हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in से निरस्तीकरण फार्म डाउनलोड करके अपने बैंक खाते की बैंक पासबुक तथा कैंसल्ड चेक की फोटोप्रति संलग्न कर हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के ई-मेल hajcommittee@nic-in पर भेज दें। हज यात्रियों द्वारा जमा की गयी धनराशि बिना किसी कटौती के पूर्ण रूप से वापस कर दी जाएगी। श्री गुप्ता ने बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा अवगत कराया गया है कि हज-2020 की यात्रा सम्बन्धी तैयारियों में बहुत कम समय बचा है, सऊदी हुकूमत की तरफ से अभी तक हज के सम्बंध में निर्णय के अभाव में हज यात्री असमंजस की स्थिति में हैं।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा