जयपुर जा रही तेज रफ्तार बस पलटी, 6 घायल
आगरा (का उ)। जयपुर जा रही तेज रफ्तार बस पलटी, प्राइवेट बस गोरखपुर से जयपुर जा रही थी। हादसे में लगभग 6 लोग घायल हुए। उन्हें शांति मांगलिक हास्पिटल में भर्ती कराया गया, ताजगंज क्षेत्र के इनर रिंग रोड की यह घटना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दुर्घटना का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं।