कांग्रेस पार्टी ने चीन से हाथ मिला कर भारत के पीठ पर भोंका है खंजर : श्रीमती स्मृति ईरानी
> उत्तर प्रदेश जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने किया संबोधित।
> नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प था कि अब दलालों की राजनीति और नहीं चलेगी : श्रीमती स्मृति ईरानी
> निश्चित रूप से उन लोगों में एक तिलमिलाहट है जिन्होंने 70 साल तक अमेठी-रायबरेली में एक शौचालय तक नहीं बनवाया : श्रीमती स्मृति ईरानी
> हम प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं : डॉ दिनेश शर्मा
> पिछले 1 वर्ष में ऐसे बहुत से बड़े काम हुए जो 70 वर्षों में नहीं हो पाए : प्रदेश अध्यक्ष
> मैं स्मृति ईरानी जी का इस ओजस्वी व ऊर्जावान उद्बोधन के लिए आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही इतनी विशाल संख्या में इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रदेशवासियों को धन्यवाद देता हूँ : प्रदेश अध्यक्ष
> संगठन की और अपनी ओर से स्मृति ईरानी ने कोविड के सेनानियों के प्रति व्यक्त किया आभार।
स्मृति ईरानी ने राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और रायबरेली की सांसद सोनिया गाँधी पर लगाए गंभीर आरोप कहा
सम्राट साइकिल के नाम पर किसानों की जमीन लेकर के राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम करके उन्होंने घोटाला किया। क्या कोई हिन्दुस्तानी ये कल्पना कर सकता था कि देश एक ऐसा मंजर देखेगा जिसमें मनमोहन सरकार के मंत्री फाउंडेशन को पॉलिटिकल हफ्ता देंगे। रायबरेली में एक ऐसी सांसद हैं जिन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर अपने बच्चों के साथ राष्ट्र को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कानपुर (का उ सम्पादन)। भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड एवं अवध क्षेत्र की संयुक्त जनसंवाद रैली को शनिवार 27 जून 2020 को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। बंकिम चंद्र चटर्जी की जन्म तिथि तथा जनरल मानेक्शा की पुण्यतिथि पर उन दो महान आत्माओं को नमन करते हुए स्मृति ईरानी ने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोरोना के बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आज हम एक वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। कोविड के सेनानियों का मैं आभार व्यक्त करती हूं परंतु कोविड एक चुनौती केवल अंदर से नहीं है, बाहर से भी असामाजिक तत्व से हम को खतरा है। वह सामाजिक तत्व भारत को ललकार रहे हैं। दुर्भाग्य ये है कि जब मानवता एक वैश्विक महामारी से जूझ रही है, तब कुछ लोग दुस्साहस कर रहे हैं हिन्दुस्तान की सरहद पर आंख उठाने का। आज ऐसे शत्रुओं को मैं कहना चाहती हूं जब-जब हिन्दुस्तान को ललकारा गया है तब-तब हमारी जीत हुई है। उनको शायद यह लगता होगा कि भारत दो चुनौतियों से एक साथ निपट नहीं सकता। परंतु उनको यह नहीं पता कि आप लोगों के द्वारा बनारस से सांसद बनाए गए व्यक्ति के हाथ में इस देश की कमान है और हम सब चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। आज राष्ट्र और प्रधान सेवक एक हैं इसलिए हम इस चुनौती से निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि जन धन योजना को जब शुरू किया गया तो इसका उपहास उड़ाया गया कि इससे क्या होगा परंतु आज यह सिद्ध हो गया कि इस योजना के माध्यम से लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा मदद पहुंची है। कैसे एक रुपए का 10 पैसे हो जाता है यह कांग्रेस के एक नेता ने बताया था। एक तरह से कांग्रेस के उस नेता ने यह स्वीकार किया था कि 90 पैसा कांग्रेस के दलाल खा जाते हैं। नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प था कि अब दलालों की राजनीति और नहीं चलेगी। आज बैंक अकाउंट के माध्यम से यह 100 का 100 पैसा पूरा एक रुपया जिस व्यक्ति को जाता है उसको पहुंचता है। इस वैश्विक महामारी के समय में 20 करोड़ महिलाओं के अकाउंट में रुपये जमा कराए गए। आजादी के बाद से लगातार महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़ता था क्योंकि उनको खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। देश प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कराने का श्रेय केंद्र की सरकार को जाता है। निश्चित रूप से उन लोगों में एक तिलमिलाहट है जिन्होंने 70 साल तक अमेठी-रायबरेली में एक शौचालय तक नहीं बनवाया। मोदी जी ने इसे इज्जत घर कहा क्योंकि इससे महिलाओं की इज्जत बरकरार रहने लगी। उत्तर प्रदेश में पिछले 3 वर्षों में 30 लाख मकान गरीबों के लिए बनाए गए हैं। पूरे भारत में हमारी 8 करोड़ बहनों को चूल्हे के अभिशाप से उज्जवला योजना के माध्यम से फ्री में गैस सिलेंडर देकर के धुएँ से मुक्ति दिलाई गई है। पांच लाख रुपये सालाना की स्वास्थ्य बीमा योजना से अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत यूपी में एक करोड़ 12 लाख गरीबों को स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ मिला है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए इस रैली में श्रीमती ईरानी ने बुंदेलखंड की जनता को नमन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश समझता है कि कैसे बच्चे को पीठ पर बांधकर घोड़े पर सवार होकर देश की स्वतंत्रता की लड़ाई झांसी की रानी ने लड़ी। वहीं दूसरी ओर रायबरेली की सांसद ने राजीव गांधी फाउंडेशन बनाकर इस देश को लूटने का काम किया। कांग्रेस पार्टी ने चीन से हाथ मिला कर भारत के पीठ पर खंजर भोंका है। भारत के एमएसएमई सेक्टर को बर्बाद करने के लिए मनमोहन सिंह के नेतृत्व की सरकार के माध्यम से सोनिया गांधी ने चीन को लाभ पहुंचाया। सम्राट साइकिल के नाम पर किसानों की जमीन लेकर के राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम करके उन्होंने घोटाला किया। उन्होंने कहा कि क्या कोई हिन्दुस्तानी ये कल्पना कर सकता था कि देश एक ऐसा मंजर देखेगा जिसमें मनमोहन सरकार के मंत्री फाउंडेशन को पॉलिटिकल हफ्ता देंगे। दुर्भाग्य देखिए आज रायबरेली में एक ऐसी सांसद हैं जिन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर अपने बच्चों के साथ राष्ट्र को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का शुरू से नारा था जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और धारा 370 को हटाकर वास्तविकता में कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बन गया है। जब संसद के दोनों सदनों में धारा 370 को हटाने की प्रक्रिया चल रही थी उस समय कांग्रेस पार्टी की ओर से इसको हटाए जाने का विरोध आया। यह बड़ी विडंबना की बात थी। करोना को देखते हुए 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा हुई जिससे कि हम इस समस्या से निपटने में सक्षम हुए। लखनऊ के मंच से इस वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि आज भारत एक मजबूत राष्ट्र बना है और हम आतंकवाद से डटकर लड़ रहे हैं। कोरोना से उत्तर प्रदेश की जनता और सरकार ने बहुत अच्छे तरीके से संघर्ष किया है। सबसे बड़ी समस्या यहां के प्रवासी श्रमिकों की थी। प्रवासी श्रमिकों को सुविधा दी गई उनको लाने के साथ-साथ उनकी स्क्रीनिंग कराई गई, जिनको आवश्यकता थी उनका उपचार कराया गया। सभी का बीमा कराया गया और जो भी बाहर से आया उसको 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कराया गया और अब हम इन सब को रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं। लखनऊ से ही अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नारी एक वृक्ष की तरह है जो आवश्यकता पड़ने पर छाया और फल देती है। कोरोना के संकट काल में नारी शक्ति ने परिवारों को संभाला और हम सब की रक्षा की है। 2019 में स्मृति जी ने इतिहास रच दिया था और उन्हें अमेठी की सीट जीती, जहां एक और परिवार के अस्तित्व की लड़ाई थी वहीं दूसरी और अमेठी के विकास की लड़ाई स्मृति ईरानी ने लड़ी और अमेठी की बेटी की जीत हुई। श्री स्वतंत्र ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में ऐसे बहुत से बड़े काम हुए जो 70 वर्षों में नहीं हो पाए। धारा 370 का हटना, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना, ट्रिपल तलाक जैसी कुप्रथा को हटाना यह सब काम केंद्र सरकार की 1 वर्ष के कार्यकाल में हुए। कोरोना की लड़ाई में जिस प्रकार भारत ने भूमिका निभाई उसकी पूरे विश्व में तारीफ हो रही है। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश योजना का कल माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने शुभारंभ किया इससे प्रदेश के एक करोड़ पच्चीस लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मुझे विश्वास है कि 24 करोड़ जनता वाली प्रदेश की ताकत मिलकर करोना को शिकस्त दे देगी। दिल्ली के मंच पर स्मृति ईरानी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन उपस्थित थे। लखनऊ के मंच पर रैली का संचालन जेपीएस राठौर ने किया, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्रीगण सतीश महाना, बृजेश पाठक, कमल रानी वरुण आदि भी उपस्थित थे। इस रैली को वर्चुअल माध्यम से अपने अपने स्थान से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद राज्यपाल, क्षेत्रीय महामंत्री हनुमान मिश्रा, मुखलाल पाल, राम लखन रावत, मोहित पाण्डेय, प्रमोद बॉर्डर, बृजेश तिवारी, नरेंद्र तिवारी, सुनील तिवारी आदि ने देखा व सुना।