कोरोना काल में विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का दे रहा है मौका : डॉ सुधांशु राय
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की प्रेरणा से कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता कल्चरल मेनिया के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा होती है और यह एक मौका है जब उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिल रहा है और साथ ही साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के संयोजक, कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय ने बताया कि कोरोना काल की इन विषम परिस्थितियों में छात्र छात्राओं को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक सकारात्मक माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल्चरल मेनिया में गायन, नृत्य, वाद्य एवं स्वर वंदना कुल चार विधाओं में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं जिस हेतु उन्हें अपने दो से तीन मिनट के वीडियो क्लिप cultural.csjmu@gmail.com पर दिनांक 13 जून से दिनांक 22 जून तक भेज सकते हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ अंशु यादव ने बताया कि निर्णायक मंडलों द्वारा हर विधा में प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं का निर्णय लिया जाएगा।