'योग दिवस चैलेन्ज, उत्तर प्रदेश' प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जीतें पुरस्कार

> राज्य स्तर पर तीन श्रेणीयों के 8 वर्गों में 3-3 पुरस्कार (प्रथम- रु 51,000.00 दूसरा रु 21,000.00 एवं तृतीय रु  11,000.00) निर्धारित हैं।


> जनपद स्तर पर तीन श्रेणीयों के 8 वर्गों में 3-3 पुरस्कार (प्रथम- रु 2100.00 दूसरा रु 1100.00 एवं तृतीय रु 501.00) निर्धारित हैं।



कानपुर (का उ सम्पादन)। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, कानपुर डॉ ए के चतुर्वेदी व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, कानपुर देहात डॉ राजश्री द्वारा अवगत कराया गया है कि 6वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2020) प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर पर ही परिवार के साथ मनाना है। जिस हेतु आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 21 जून 2020 को प्रातः 6:30 बजे से दूरदर्शन के द्वारा समय सारणी के अनुसार कार्यक्रम प्रसारण किया जायेगा। जिसमें प्रातः 7:00 बजे से कॉमन योगा प्रोटोकाल के अनुसार सभी लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे। कॉमन योगा प्रोटोकाल के अनुसार मा मुख्यमंत्री जी के वीडियो का सजीव प्रसारण राज्य के आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर एवं उ प्र, आयुष विभाग की आधिकारिक फेसबुक एवं ट्विटर पर के #MyLifeMyYoga के साथ होगा एवं इसे आयुष कवच ऐप पर भी इसे देखा जा सकेगा। 6वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग दिवस चैलेन्ज, उत्तर प्रदेश नामक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन तीन श्रेणीयों में किया जा रहा है। पहली श्रेणी महिला वर्ग जिसमें बच्चे, वयस्क और वरिष्ठ नागरिक रहेंगे। दूसरी श्रेणी पुरूष वर्ग जिसमें बच्चे, वयस्क और वरिष्ठ नागरिक रहेंगे और तीसरी श्रेणी योग पेशेवर (Yoga Professional) जिनमें महिला और पुरूष रहेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागियों को 2 चरणों में कुछ बिन्दुओं का पालन अनिवार्य है। प्रथम चरण में योगाभ्यास करते हुये प्रतिभागी को अपनी 3-5 मिनट की वीडियो बनानी होगी एवं उक्त वीडियो को प्रतिभागी को अपने सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) पर #YogawithCMYogi #AyushUP मार्क करके अपलोड करना होगा। उक्त वीडियो को अपलोड करते वक्त फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर / AyushMissionUP को टैग करना होगा। द्वितीय चरण में वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के पश्चात, प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण कराना होगा), जिस हेतु दो विकल्प उपलब्ध हैं। पहला आयुष कवच ऐप प्रयोग कर रहे प्रतिभागियों हेतु आयुष कवच ऐप पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। दूसरा अन्य लोग उ प्र राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ की वेबसाइट (www.ayushup.in) पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। (http://ayushup.in/iyday/iyd_signup.aspx) और तीसरा रजिस्ट्रेशन करते वक्त ही लिंक अपलोड के सेक्शन में अपने सोशल मिडिया अपलोड का लिंक कॉपी कर पेस्ट कर रजिस्ट्रेशन प्रेषित कर दें।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा