प्रदेश के 17 मण्डलों में आगामी 05 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा कोविड सर्विलांस अभियान : एसीएस हेल्थ
गुरुवार 2 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 27,565 सैम्पल की जांच की गयी : एसीएस हेल्थ
प्रदेश के 75 जनपदों में 7,451 कोरोना के मामले एक्टिव हैं : एसीएस हेल्थ
अब तक 1,57,740 सर्विलांस टीम द्वारा 1,15,33,745 घरों के 5,87,91,219 लोगों का सर्वेक्षण किया गया : एसीएस हेल्थ
मेरठ मण्डल में सर्विलेंस के कार्य को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है : एसीएस हेल्थ
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार 3 जुलाई 2020 को लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए। (फोटो : उत्तर प्रदेश सरकार)
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार 3 जुलाई 2020 को लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में सर्वाधिक 27,565 सैम्पल की जांच की गयी। जो अब तक का एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 8,10,991 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 7,451 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 17,597 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2457 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2140 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 317 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेण्डम आधार पर 5,508 फल, सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से मात्र 50 लोग पॉजिटिव पाये गये, जो कि 01 प्रतिशत से भी कम है। श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक 1,57,740 सर्विलांस टीम द्वारा 1,15,33,745 घरों के 5,87,91,219 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 1,02,416 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम के अतिरिक्त 6000 लोगों को सीएम हेल्प लाईन द्वारा भी फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी है। श्री प्रसाद ने बताया कि जिन स्थानों पर लोगों का आवागमन अधिक होता है, वहां पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा रहे हैं। समस्त कोविड हेल्प डेस्क पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं सेनेटाइजर उपलब्ध रखे गये है। जिससे आगन्तुकों की जांच की जा सके। प्रदेश के 4,444 पीएचसी, सीएचसी तथा सरकारी चिकित्सालयों (पीएचसी एवं सीएचसी), 3,562 निजी चिकित्सालयों, 75 कलेक्ट्रेट पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त गृह विभाग के थानों तथा अन्य कार्यलयों में 1569 कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। पीएसी द्वारा 140, कारागारों पर 71, पंचायती राज विभाग द्वारा 08, उद्योग विभाग द्वारा 23 तथा कृषि विभाग द्वारा 38 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कराये गये हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि मेरठ मण्डल में गत 02 जुलाई से वृहद स्तर पर सर्विलांस कार्य चलाया जा रहा है, जो आगामी 12 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सर्विलेंस के कार्य को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है जिसके तहत डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रदेश के 17 मण्डलों में भी आगामी 05 जुलाई से 15 जुलाई तक इस अभियान को प्रारम्भ किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत डोर टू डोर सभी घरों का सर्वेक्षण किया जायेगा। इसमें सभी को कोरोना से बचाव तथा सावधानी बरतने के लिए कहा जायेगा। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। फेस कवर करें, मास्क लगायें और दो गज की दूरी बनाकर कर रखें। हाथ को साबुन पानी से धोते रहे। उन्होंने कहा कि बचाव के तरीके सरल हैं इसलिए इसका पालन करें। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण हेतु 60 सेकेण्ड का वीडियो बनाकर अपनी प्रविष्टि स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा सकता है। सर्वश्रेष्ठ 100 प्रविष्टियों को 10,000 रुपए का ईनाम दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 150 शब्द तक का आईडिया भी कोरोना के सम्बन्ध में उपलब्ध कराये जा सकते है। सर्वश्रेष्ठ 10 आईडिया को 10,000 रुपए का ईनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि व्हाट्सअप नं0-8005192995 एवं ईमेल-1min4covid @gmail.com पर अपनी प्रविष्टि भेजी जा सकती है।