पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला


लखनऊ। लखनऊ के शातिर बदमाश व एक लाख के इनामी टिंकू कपाला को यूपी एसटीएफ व 17 पुलिस ने एक मुठभेड़ में शुक्रवार की देर रात मार गिराया है। आरोपी के खिलाफ करीब 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस के मुताबिक जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में बाराबंकी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात शातिर बदमाश कमल किशोर उर्फ टिंकू कपाला निवासी निवाज गंज थाना चौक जनपद लखनऊ के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश टिंकू को गोली लगी। उसे पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। एसटीएफ के एसपी विशाल बिक्रम सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश टिंकू कपाला की गोली लगने से मौत हुई है। उस पर एक लाख का इनाम था। बदमाश के एनकाउंटर को लेकर एसपी अरविंद चतुर्वेदी समेत जिले का सारा पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा। वहीं इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। इनके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारी नहीं दी जा रही।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा