सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर को राउंड स्क्वायर का वैश्विक सदस्य चुना गया
> राउंड स्क्वायर के 6 बुनियादी आदर्श हैं:
विश्व बंधुत्व
प्रजातंत्र
पर्यावरण संरक्षण
साहसिक प्रयास
नेतृत्व
सेवा
कानपुर। जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस श्री शिशिर जयपुरिया की अध्यक्षता में कार्यरत एक प्रतिष्ठित संगठन है जिसके पूरे उत्तर भारत में प्री-स्कूल, के-12 स्कूल और प्रबंधन संस्थान हैं। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल परंपरा और आधुनिकता के विलक्षण ताल मेल से समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर को राउंड स्क्वायर (आरएस) का वैश्विक सदस्य चुना गया है। आरएस पूरी दुनिया में स्थापित सदस्य स्कूलों का चैरिटेबल संघ है जो पूरी दुनिया के विद्यार्थियों और स्टाफ को अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों और स्टाफ से संपर्क-संवाद करने का अवसर देता है। राउंड स्क्वाॅयर का संकल्प शिक्षा दर्शन का एकीकरण है और इस संघ का मकसद विद्यार्थियों को नए विचारों के स्रोत और भावी अवसर प्रदान करना है। इससे अध्ययन-अध्यापन के नए इनोवेटिव विचारों को अपनाना आसान होता है जिससे विद्यार्थियों के क्षितिज का विस्तार होगा और वे ‘कम्फर्ट जोन’ से बाहर निकलने की चुनौती स्वीकार करेंगे। इस पहल से विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा, चरित्र निर्माण और यह समझ और ज्ञान प्राप्त करने के सार्थक, वास्तविक अवसर मिलेंगे कि सीखना सबसे अधिक लाभदायक होता है जब यह व्यावहारिक, बहु-सांस्कृतिक और परस्पर सहयोगी हो।