स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आज शहर में
कानपुर (का उ)। मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश जय प्रताप सिंह 2 दिन के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपद कानपुर नगर, जनपद जालौन (उरई), जनपद झांसी व जनपद ललितपुर के भ्रमण पर रहेंगे। उनका भ्रमण कार्यक्रम जारी हो गया है। प्रातः 8 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर प्रातः 9 : 30 बजे स्टाफ कार द्वारा सर्किट हाउस पहुंचेंगे। करीब 1 घंटे स्थानीय भ्रमण कर प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस में कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख / मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों, नोडल अधिकारी कोविड 19, समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों संग बैठक करेंगे। 12 : 30 बजे लंच कर 1 बजे कानपुर से जालौन प्रस्थान करेंगे।