21 प्रमुख जिला मार्गों / अन्य जिला मार्गों की श्रेणी को उच्चीकृत करते हुये राज्य मार्गों के रूप में किया गया परिवर्तित

> आम जनमानस द्वारा की गयी मांग को देखते हुये जनहित में यह निर्णय लिया गया : केशव प्रसाद मौर्य



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उ प्र शासन द्वारा प्रदेश के 21 प्रमुख जिला मार्गों / अन्य जिला मार्गों की श्रेणी को उच्चीकृत करते हुये राज्य मार्गों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में उ प्र शासन लोक निर्माण अनुभाग - 1 द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार मुरादाबाद - गवां - बुलन्दशहर मार्ग (अनूप शहर डिबाई भाग सहित) (जनपद सम्भल / बुलन्दशहर / मुरादाबाद), बिन्दा बाजार - चिरैयाकोट बेल्थरा रोड (जनपद आजमगढ़ / बलिया / मऊ), सुजानगंज - मणियाहूं - केराकत - सुल्तानपुर मार्ग (जौनपुर), एट - बंगरा - भीखेपुर मार्ग (जालौन / औरैया), दुर्गागंज - गौरीगंज - मिर्जापुर मार्ग तथा कलवारी राबर्टगंज - खलियारी मार्ग (मिर्जापुर / सोनभद्र), बहराइच - हुजूरपुर - करनैलगंज मार्ग (गोण्डा / बहराईच), बहराईच - ककरदरी मार्ग तथा कैसरगंज - हुजूरपुर - प्रयागपुर - इकौना मार्ग (बहराइच / श्रावस्ती), बहराइच - सिरसिया - तुलसीपुर - गुलरिहा मार्ग (बलरामपुर / श्रावस्ती), बाॅसी - इटवा - बेलवा मार्ग (बलरामपुर / सिद्धार्थनगर), मेंहदावल - रूदौली - डुमरियागंज मार्ग तथा बस्ती - महसो - महुली - अलीनगर मार्ग (बस्ती / संतकबीरनगर), फतेहपुर - बहुआ - हिनौता मार्ग (फतेहपुर), लालगंज - मंझनपुर - मऊ मार्ग (प्रतापगढ़ / कौशाम्बी / चित्रकुट), बीसलपुर - बन्डा - खुटार - गोला मार्ग (शाहजहांपुर / पीलीभीत), जलालाबाद - शमशाबाद - मोहम्मदाबाद - सौरिख - बिधूना मार्ग (शाहजहांपुर / फर्रुखाबाद / कन्नौज / औरैया), सौरिख - इन्द्रगढ़ - मकनपुर - अरौल मार्ग (कन्नौज / कानपुर), पुरवा - मिर्रीकला - भगवन्तनगर - दुधीकगार मार्ग (उन्नाव), सण्डीला - चकलवंशी - बिठुर - चैबेपुर मार्ग (उन्नाव / हरदोई / कानपुर) तथा दौलतपुर - ननौता - मंगलौर मार्ग (सहारनपुर) प्रमुख जिला मार्गों / अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्गों की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गयी पहल व विभिन्न जनपदों के आम जनमानस द्वारा की गयी मांग को देखते हुये जनहित में यह निर्णय लिया गया है। 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा