द्रविड़ डिफेंस वर्कर्स यूनियन ने ओईएफ महाप्रबंधक का अभिवादन किया
कानपुर। सोमवार 17 अगस्त 2020 को आयुध उपस्कर निर्माणी कानपुर के महाप्रबंधक बी उदय कुमार का स्वागत ट्रेड यूनियन कोआर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी) से संबद्ध द्रविड़ डिफेंस वर्कर्स यूनियन ने किया। राष्ट्रीय प्रगतिशील प्रतिरक्षा कर्मचारी महासंघ (एनपीडीईएफ) के नेतृत्व में यूनियन की महामंत्री श्रीमती नीतू सिंह, अध्यक्ष रंजीत के साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री सियाराम ने फूलों का गुलदस्ता और तथागत बुद्ध की छोटी प्रतिमा भेंट की। इस दौरान मनोज राय गौतम, संजय दीक्षित भी उपस्थित थे।