मुख्यमंत्री ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रीमती कमल रानी वरुण एक अनुभवी एवं योग्य राजनेता थीं। प्रदेश सरकार के मंत्री के तौर पर उन्होंने अपने दायित्वों का सदैव कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। श्रीमती वरुण जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर विधान सभा क्षेत्र की विधायक थीं। वे पूर्व में लोक सभा सांसद भी निर्वाचित हुई थीं। श्रीमती कमल रानी वरुण एक समर्पित जनप्रतिनिधि थीं, जो हमेशा समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहती थीं। उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए स्वर्गीय श्रीमती कमल रानी वरुण के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा