मुख्यमंत्री ने सहारा समय के ब्यूरो चीफ आलोक गुप्ता के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सहारा समय उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड के ब्यूरो चीफ आलोक गुप्ता के पिता डॉ आर एन गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डॉ आर एन गुप्ता एक लोकप्रिय चिकित्सक थे और उन्होंने हमेशा सेवा भाव से कार्य करते हुए चिकित्सक धर्म का पालन किया। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। आपको बता दें कि आलोक गुप्ता के घर कोरोना की आफत टूट पड़ी है। अभी कुछ दिन पहले आलोक और उनकी पत्नी को कोरोना का संक्रमण हो गया था। वे दोनों तो सकुशल वापस आ गए, लेकिन अब आलोक के पिता डॉ आर एन गुप्ता, आलोक की मां और छोटे भाई विजय को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। तीनों लखनऊ के केजीएमयू में 30 जुलाई से ही भर्ती हैं। आलोक की मां और उसका भाई तो ठीक हैं, शायद कुछ दिन में अस्पताल से बाहर भी आ जाएं, लेकिन पिताजी का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। अस्पताल में उन्हें 4 अगस्त को वेंटीलेटर पर रखा गया था। अस्पताल में देखभाल बहुत अच्छी तरह से हो रही थी। उन्हें दो बार प्लाज्मा दिया जा चुका था। दिन में दो बार केजीएमयू उनकी सेहत का अपडेट भी दे रहा था। 



Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा