स्पाइस जेट फ्लाइट SG 429 / 430 16.08.2020 से 20.08.2020 तक रद्द


कानपुर (का उ) एयरपोर्ट मैनेजर चकेरी, कानपुर जसवंत सिंह रावत ने एयरपोर्ट डायरेक्टर, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, चकेरी एयरपोर्ट, कानपुर और चीफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी अफसर सीआईएसएफ कानपुर, सीनियर मैनेजर आईओसीएल कानपुर, टर्मिनल मैनेजर एएआई कानपुर और सीएनएस कानपुर एयरपोर्ट को अवगत कराया है कि एक उड़ान रद्द की गई है। स्पाइस जेट की फ्लाइट SG 429 मुंबई छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट BOM से रवाना होकर कानपुर एयरपोर्ट KNU पर आती है तथा स्पाइस जेट की फ्लाइट SG 430 कानपुर एयरपोर्ट KNU से रवाना होकर मुंबई छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट BOM पर आती है। उड़ान की दूरी 1122 किमी / 697 मील है और औसत उड़ान की गति 421 किमी / घंटा / 261 मील प्रति घंटे है, परिचालन कारणों से 16.08.2020 से 20.08.2020 तक रद्द रहेगी।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा