विश्वविद्यालय में प्रारम्भ हुयी कोविड हेल्प डेस्क


कानपुर। शुक्रवार 14 अगस्त, 2020 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कोविड हेल्प डेस्क का शुभारम्भ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डीन अकेडमिक्स प्रो संजय स्वर्णकार, कोविड हेल्प डेस्क के प्रभारी डॉ  प्रवीन कटियार, डॉ विवेक सिंह सचान, जैकब वर्गिस व अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कोविड हेल्प डेस्क द्वारा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व विश्वविद्यालय आने वाले आगुन्तकों की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी।  व्यक्तियों का आक्सीजन सैचुरेशन पल्स आक्सीमीटर द्वारा नापा जायेगा। व्यक्ति का आक्सीजन सैचुरेशन सामान्य लेवल से कम होने पर इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी / निकटस्थ सीएचसी / जिला चिकित्सालय को दी जायेगी। कोविड हेल्प डेस्क द्वारा कर्मचारियों एवं आगुन्तकों को आरोग्य सेतु अप्लीकेशन डाउनलोड करने व इसका सक्रिय उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। कोविड हेल्प डेस्क द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि विश्वविद्यालय परिसर में तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग न किया जाए। कोविड हेल्प डेस्क द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित खाँसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश से पीड़ित व्यक्तियों की सूचना तत्काल विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के राज्य टोल फ्री नम्बर 1800-180-5145 या जनपदीय नियंत्रण कक्ष को दी जायेगी।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा