आत्मनिर्भर कानपुर अभियान से जुड़ेंगे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव
> आत्मनिर्भर कानपुर अभियान में तकनीकी विश्वविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय को भी जोड़ें तो कानपुर को आत्मनिर्भर बना सकते हैं : सर्वेश्वर शुक्ल, संयुक्त आयुक्त उद्योग उ प्र
कानपुर (का उ)l गुरुवार 3 सितम्बर 2020 को आत्मनिर्भर कानपुर अभियान के अंतर्गत विचार मंथन का आयोजन किया गयाl आयोजन का आरम्भ संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, आत्मनिर्भर कानपुर के संयोजक विश्वविद्यालय के डॉ सुधांशु राय, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष टीकम सेठिया और गोपाल तुलस्यान द्वारा किया गया l सर्वप्रथम गोपाल तुलस्यान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आत्मनिर्भर कानपुर और मुस्कुराए कानपुर की रूपरेखा बताईl विशेष अतिथि सर्वेश्वर शुक्ला ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अभिनव प्रयास आत्मनिर्भर कानपुर को एक रचनात्मक कदम बताया और उद्योग, उद्यमी, समाजसेवियों और विश्वविद्यालय को आपस में जोड़ने हेतु संयोजक डॉ सुधांशु राय की सराहना करते हुए कहा कि अभियान में तकनीकी विश्वविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय को भी जोड़ें तो हम इस अभियान को गति प्रदान कर कानपुर को आत्मनिर्भर बना सकते हैंl आत्मनिर्भर कानपुर के संयोजक डॉ सुधांशु राय ने कहा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ मिलकर प्रवासियों, युवाओं और छात्र - छात्राओं का डाटा बैंक बनना शुरू हो गया है और बहुत जल्द ही उद्यमियों और उद्योगों का भी डाटा बैंक बन जाएगा जिसके पश्चात युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार उद्योगों में नियोजित करवाया जा सकेगा l उन्होंने बताया कि एमएसएमई का सहयोग भी इस अभियान को पूरा मिल रहा है और इनकी सहायता से स्टार्टअप के लिए युवाओं को आकर्षित किया जाएगा। जिससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार किया जा सके डॉ सुधांशु ने बताया कि उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव द्वारा भी आत्मनिर्भर कानपुर अभियान से जोड़कर शहर को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग दिया जाएगा। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने को कहा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र और एमएसएमई के सहयोग की अपेक्षा की l श्री सेठिया ने बताया कि आज राजू श्रीवास्तव जी ने अपना वीडियो संदेश भी भेजा जिसमें उन्होंने आत्मनिर्भर कानपुर अभियान की सराहना करते हुए टीकम सेठिया और डॉ सुधांशु राय की सराहना की।
मुस्कुराए कानपुर अभियान से जुड़ी विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, सहयोग जन कल्याण समिति, भारत उत्थान न्यास, प्रस्तुति फाउंडेशन, मुस्कान फाउंडेशन, नारी शक्ति, मां भगवती ट्रस्ट, पहल सेवा, लायंस क्लब, अलायंस क्लब, इत्यादि के प्रमुखों ने विशेषज्ञों से आत्मनिर्भरता के विषय पर प्रश्न पूछे l इस अवसर पर पीएसआईटी की वाइस चेयरपर्सन निर्मला सिंह, पूर्व वित्त अधिकारी संध्या मोहन, डॉ कामायनी शर्मा, डॉ अर्पणा कटियार, पूजा गुप्ता, कविता दीक्षित, सुरभी द्विवेदी, डॉ मीनाक्षी, अनुराधा सिंह, डॉ मंजू जैन, सुभाष खन्ना, मोनिका सविता, डॉ अपूर्व वशिष्ठ, रेनू वर्मा, इत्यादि उपस्थित थे।