अपनी जान की परवाह किए बगैर जरूरतमंदों की सेवा सिर्फ भाजपा का कार्यकर्ता ही कर सकता है : केशव प्रसाद मौर्य

> उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार 8 सितम्बर 2020 को वर्चुअल बैठक में कानपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संकट काल में गरीबों की सेवा कार्यों पर आधारित ई बुक का विमोचन किया।


> युवा जब संक्रमण काल के समय सेवा का भाव देखेंगे तो निश्चित तौर पर उनको प्रेरणा मिलेगी : उप मुख्यमंत्री


> हमारे कार्यकर्ताओं ने विपरित परिस्थिति में भी खुद को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं : उप मुख्यमंत्री



उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य 8 सितम्बर 2020 को कानपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संकट काल में गरीबों की सेवा कार्यों पर आधारित ई बुक का विमोचन करते हुए। (फोटो : उप मुख्यमंत्री कार्यालय)


कानपुर। कोरोना संक्रमण काल में भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पण भाव से सेवा ही संगठन के भाव को जिस प्रकार से जागृत किया गया निश्चित तौर पर भाजपा उत्तर जिले की पूरी टीम कि मैं सराहना करता हूं और बधाई देता हूं कि जिस जज्बे के साथ संक्रमण के बावजूद सेवा कार्य किया गया, वह निश्चित तौर पर इतिहास में दर्ज होगा।
उक्त वक्तव्य मंगलवार 8 सितम्बर 2020 को भाजपा कानपुर महानगर उत्तर के ई बुक विमोचन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने व्यक्त किए। श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए गए उद्बोधन कि इस देश में कोई ना भूखा होए कोई ना भूखा सोए के संकल्प को जिस तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर जरूरतमंदों की सेवा की वह निश्चित तौर पर भाजपा का कार्यकर्ता ही कर सकता है। जब सभी विपक्षी दल कमरों में बैठकर टि्वटर एवं फेसबुक के माध्यम से सरकार की आलोचना करने में लगे हुए थे वहीं दूसरी ओर भाजपा का कार्यकर्ता आमजन की सेवा में समर्पित था। कानपुर के कार्यकर्ताओं ने लाखों लाख की संख्या में भोजन के पैकेट से लेकर खाद्य सामग्री तक का जिस तरीके से वितरण किया वह संपूर्ण प्रदेश में एक मिसाल पेश करता है। ई बुक के माध्यम से हमारे प्रदेश और देश के युवा जब संक्रमण काल के समय सेवा का भाव देखेंगे तो निश्चित तौर पर उनको प्रेरणा मिलेगी। ई बुक विमोचन के पश्चात भाजपा कानपुर उत्तर के जिला पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के महामंत्री सुब्रत पाठक ने कहा कि भाजपा उत्तर जिला 9 सितंबर से 13 सितंबर के बीच विधानसभा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। 14 सितंबर से 20 सितंबर सेवा सप्ताह के रूप में मा नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत युवा मोर्चा के 70 कार्यकर्ता ब्लड डोनेशन तथा प्लाजमा डोनेशन का काम सूचीबद्ध होकर करेंगे।  पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ता 70 लोगों को चश्मा वितरण का कार्य करेंगे। वहीं अलग - अलग 70 स्थानों पर सफाई का कार्यक्रम, 70 स्थानों के दिव्यांगों को उपकरण भेंट करना, 70 गरीब परिवारों को राशन की व्यवस्था करना, आदि अनेको कार्यक्रम सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाएंगे। यह सभी कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी को समर्पित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील बजाज एवं संचालन जिला महामंत्री संतोष शुक्ला ने की। विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, कमलावती सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अरुण पाठक, आनंद राजपाल, कृष्णा दिक्षित, राम लखन रावत, सतेंद्र मिश्रा, उपेंद्र पासवान, वीरेश त्रिपाठी, अवधेश सोनकर, दीपक चौहान, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, रंजीत भदौरिया, सुरेश अवस्थी, प्रमोद विश्वकर्मा समेत सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा