एस जी 450 14:52 बजे 111 यात्रियों के साथ कानपुर एयरपोर्ट पहुंची
कानपुर। स्पाइसजेट फ्लाइट एस जी - 450 छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई से कानपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करती है। यह मुंबई से 12:57 बजे रवाना होती है और 15:28 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुंचती है। उड़ान का समय 2 घंटे 30 मिनट है। इसी तरह, स्पाइसजेट फ्लाइट एस जी - 451 जो कानपुर हवाई अड्डे से 16:16 बजे रवाना होती है और 18:16 बजे मुंबई पहुंचती है। उड़ान का समय 2 घंटे 30 मिनट है। एस जी 450 14:52 बजे 111 यात्रियों के साथ कानपुर एयरपोर्ट पहुंची और एस जी 451 174 + 3 यात्रियों के साथ कानपुर एयरपोर्ट से छत्रपति शिवजी एयरपोर्ट टर्मिनल 2 के लिए 16:23 बजे प्रस्थान कर चुकी है।