मुख्यमंत्री ने पत्रकार श्री हेमेन्द्र तोमर के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
लखनऊ (का उ)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दैनिक भास्कर के पत्रकार हेमेन्द्र तोमर के पिता श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दें कि वॉइस ऑफ़ लखनऊ के विशेष संवाददाता व दैनिक भास्कर के लखनऊ पूर्व ब्यूरो चीफ पत्रकार हेमेन्द्र तोमर के पिताश्री धीरेंद्र प्रताप सिंह (79) सोमवार की सुबह गोलोकवासी हो गए। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनको टी एस मिश्र चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। हेमेंद्र जी भी कोरोना संक्रमित चल रहे हैं। पिताजी को कुछ दिन पहले ही ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसमें वह स्वस्थ होकर घर आ गए थे।