नारी शक्ति वूमेन एंपावरमेंट एवं मुस्कुराए कानपुर के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

> 7 मुख्य उपाधियों के अलावा 10 शिक्षकों को बेस्ट टीचर उपाधि प्रदान की गई।


कानपुर। शनिवार 12 सितम्बर 2020 को नारी शक्ति वूमेन एंपावरमेंट एवं मुस्कुराए कानपुर के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l सम्मान समारोह का आरम्भ नारी शक्ति वूमेन पावर की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा चौधरी, विश्वविद्यालय चीफ काउंसलर डॉ सुधांशु राय एवं नारी शक्ति वूमेन एंपावरमेंट संरक्षिका कविता दीक्षित द्वारा किया गया l कार्यक्रम में शोभा चौधरी को वुमन आइकन अवार्ड और डॉ सुधांशु राय को पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया l निर्मला सिंह आइडियल वूमेन, डॉ शालिनी मोहन प्राइड ऑफ वूमेन, गोपाल तुलसियान को सोशल बिल्डर अवार्ड, चेतना पंत एवं दीप्ती सक्सेना को सोशल मोटीवेटर अवार्ड सहित अन्य शिक्षकों में चंद्रभान सिंह, डॉ रीता बख्शी, रेखा सक्सेना, कामायनी शर्मा, अनुराग पांडे, अनुपम देशवाल, प्रभा पांडे, ज्योति अरविंद, मंजू जैन, दीप्ती शर्मा को बेस्ट टीचर अवॉर्ड दिया गया। पूजा गुप्ता, अनुराधा सिंह और वंदना सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं l कार्यक्रम का संचालन मोनिका सविता ने किया तो वहीं  संयोजक के रूप में कविता दीक्षित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l धन्यवाद ज्ञापन रेनू वर्मा एवं तनुज पंकज ने किया l
इस अवसर पर डॉ अपूर्व वशिष्ट, संजीव चतुर्वेदी, संध्या शर्मा, सुनीता चौधरी, शौर्य सिंह, आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा