फ्लाइट एस जी / 3785 और एस जी 3786 30.09.20 तक रद्द


कानपुर (का उ)। स्पाइसजेट लिमिटेड के जसवंत सिंह रावत एयरपोर्ट मैनेजर चकेरी, कानपुर द्वारा एयरपोर्ट डायरेक्टर, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, चकेरी एयरपोर्ट, कानपुर को सूचित किया है कि राष्ट्रीय स्पाइसजेट की फ्लाइट एस जी / 3785 सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट अहमदाबाद [ए एम डी], भारत के टर्मिनल 1 गेट से रवाना होती है और कानपुर एयरपोर्ट चकेरी [के एन यू], भारत पर लैंड करती है । एस जी 3786 कानपुर एयरपोर्ट चकेरी [के एन यू], भारत के टर्मिनल गेट से रवाना होती है और सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट अहमदाबाद [ए एम डी], भारत पर लैंड करती है। अनुमानित उड़ान की अवधि 2:10 घंटे है और दूरी 865 किलोमीटर है। फ्लाइट एस जी 3785 अहमदाबाद से सवेरे 8 बजकर 50 मिनट से उड़ती है और 11 बजे कानपुर एयरपोर्ट लैंड करती है। फ्लाइट एस जी 3786 कानपुर से सवेरे 11 बजकर 20 मिनट पर चलती है और 13 बजकर 30 मिनट पर अहमदाबाद पहुँचती है। परिचालन कारणों के कारण 10.09.20 से 30.09.20 तक रद्द है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा