प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्विद्यालय के भवन निर्माण हेतु पांच करोड़ रुपए स्वीकृत
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रथम फेज के भवन निर्माण हेतु प्राविधानित 25 करोड़ रुपए के सापेक्ष 05 करोड़ (पांच करोड़) रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में 15 सितम्बर 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार प्रायोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की द्विरावृत्ती रोकने की दृष्टि से प्रायोजना की स्वीकृति से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना या कार्यक्रम के अंतर्गत ना तो स्वीकृत है और ना वर्तमान में किसी अन्य योजना या कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है।