रबी की फसलों के एमएसपी में वृद्धि के निर्णय का मौर्य ने किया स्वागत


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने रबी की कई फसलों के एमएसपी में भारी वृद्धि की है। उप मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय कैबिनेट के सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है और देश के समस्त किसानों भाइयों को बधाई दी है। श्री मौर्य ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने एमएसपी में लगातार वृद्धि की है जो किसानों के हितों के प्रति मोदी जी की प्रतिबद्धता का परिचायक है। मोदी सरकार द्वारा समय - समय पर किए गए इन नए सुधारों से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और गरीब किसान भाइयों को आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं उन्नत किस्म के बीज मिलेंगे। उनके उत्पाद और आसानी से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहुंचेंगे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा