उन्नाव में 43 नए पॉज़िटिव मरीज मिले, 51 व्यक्ति हुए स्वस्थ


मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार

 

उन्नाव। जनपद से मंगलवार 1 सितम्बर 2020 को आरटी पीसीआर के 549 सैम्पल एसजीपीजीआई लखनऊ जांच हेतु भेजे गए हैं। अब तक आरटी पीसीआर के कुल 33165 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार 32620 निगेटिव पाए गए। 1207 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षा में हैं। मंगलवार 1 सितम्बर 2020 को 1076 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमे 1060 निगेटिव पाए गए। अब तक कुल 32785 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, जिसमे 31658 निगेटिव पाए गए। जिला अस्पताल में अब तक ट्रू नेट से कुल 934 जांच हुईं, जिसमें 803 निगेटिव पाए गए। मंगलवार 1 सितम्बर 2020 को कुल 43 पॉज़िटिव मरीज मिले जिसमे एंटीजन जांच में 32, आरटी पीसीआर जांच में 6 एवं अन्य लैब से 5 पॉज़िटिव पाए गए। एंटीजन जांच में ब्लॉक पुरवा 2, औरास 2, सफीपुर 1, गंजमुरादाबाद 1, शुक्लागंज 3, शहर उन्नाव से 23,पॉज़िटिव पाए गए। जनपद में कुल 2181 (क्रमिक) पॉजिटिव हैं। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को कोविड अस्पताल में भर्ती एवं होम आइसोलेशन कराया गया है। आज 51 व्यक्ति स्वस्थ हुए, जिसमें कोविड  अस्पताल औरास से 9, श्री राम मूर्ति स्मारक चिकित्सालय नवाबगंज से 3 एवं होम आइसोलेशन से 39 स्वस्थ हुए। अब तक कुल 1519 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। जनपद में कुल एक्टिव केस 620 हैं।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा