विद्युत विभाग तत्काल आ रही शिकायतों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करे : जिलाधिकारी
> जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : मानवेन्द्र सिंह
> बैठक में खनन अधिकारी अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र पेंसिया 28 सितम्बर 2020 को मा मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता के 37 बिंदु के सापेक्ष जनपद के समस्त विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए। (फोटो : सी डी ओ कार्यालय)
फर्रुखाबाद 28 सितम्बर, 2020। बैठक में विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि विभिन्न विभागों में लगभग 22 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बकाया राशि का ब्रेकअप बनाकर सभी विभागों को भेजने के निर्देश दिए। सभी विभागों को विद्युत बिल तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बजट न हो तो तत्काल शासन से बजट की मांग की जाए। ग्राम पंचायतों में संचालित पेयजल योजनाओं से यूजर चार्ज वसूलने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त तहसील एवं अन्य संबंधित विभाग वसूली में तेजी लाएं। माह में प्राप्त लक्ष्य के अनसार 100 प्रतिशत वसूली की जाए। खनन अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र में रहकर खनन संबंधित शिकायतों पर त्वरित गति से कार्यवाही करें। विद्युत विभाग में अनियमितताओं की काफी शिकायतें संज्ञान में आ रही हैं। विद्युत विभाग तत्काल शिकायतों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करे एवं व्यवस्थाओं में सुधार लाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कमी पाई गई तो कठोर कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि गडढामुक्ति का कार्य सही ढंग से होना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी स्वंय संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठकर कर जल्द से जल्द कार्य शुरू कराएं। जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि योजना के लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। बाढ़ क्षेत्रों में बीमित किसानों का गुणवत्ता पूर्ण सर्वे किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर कटरी गौशाला का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और लक्ष्य के अनुसार पशुओं का टीकाकरण कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अभियान चलाकर पशुओं की इयर टैगिंग कराई जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सीएचसी / पीएचसी में 100 प्रतिशत दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। संस्थागत प्रसव की स्थित में सुधार लाया जाए। सीएचसी / जिला अस्पताल में प्रसूताओं को 48 घण्टे रोकने हेतु बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं। हैण्डपम्प रिबोर की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत स्वयं शिकायतों का संज्ञान लेकर निस्तारण करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद को पटेल पार्क में तेजी के साथ निर्माण कार्य कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में बताया गया कि जनपद में राशन की 19 दुकानें रिक्त हैं जिसके सापेक्ष 07 दुकानों पर सेल्फ हेल्प ग्रुप का चयन कर लिया गया है। सभी दुकानों पर सेल्फ हेल्प ग्रुप का चयन करने के निर्देश दिए। लक्ष्य के सापेक्ष मत्स्य पालन कराने के निर्देश दिए। खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर वृद्धावस्था के 2802 प्रकरण लम्बित बताए गए। माह के अन्त तक यदि निस्तारण नहीं हुआ तो बीडीओ का वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। कुपोषित बच्चों को ग्राम प्रधानों को गोद दिया जाए। जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग को वसूली में सुधार लाने के दिए निर्देश। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप कृषि निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी रहे उपस्थित।