आईआईटी जेईई एडवान्स 2020 में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के 03 छात्र सफल
कानपुर, 05 अक्टूबर 2020। आईआईटी जेईई एडवान्स 2020 के घोषित परिणाम के आधार पर ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज, जवाहर नगर, कानपुर के 03 छात्रों ने सफलता अर्जित की है। अनुक्रमांक 4063185 हर्ष सोनकर द्वारा आल इंडिया रैंक एससी - 207 आई है, अनुक्रमांक 4071125 नरेन्द्र सिंह द्वारा आल इंडिया रैंक ओबीसी एनसीएल रैंक - 6497 तथा अनुक्रमांक 4062098 अभिषेक सिंह यादव द्वारा आल इंडिया रैंक ओबीसी एनसीएल रैंक - 7863 आई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने अपनी शुभकामनायें देते हुये सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।