रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा अंदाज में 82 रनों से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स की सात मैचों में तीसरी हार 


> ए बी डिविलियर्स ने मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।


कोलकाता के बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन -


> कोलकाता की तरफ से आईपीएल में पदार्पण करने वाले टॉम बेंटन आठ रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए।


> कोलकाता के नीतीश राणा 9 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हुए।


> कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक मात्र एक रन बनाने के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए।



डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रन में पांच चौके तथा छह छक्के लगाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।


शारजाह (वार्ता)। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर ए बी डिविलियर्स की नाबाद 73 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को एकतरफा अंदाज में 82 रन से हराकर आईपीएल-13 में सात मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद कोलकाता का चैलेंज 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन पर थाम लिया। कोलकाता के बल्लेबाजों ने शारजाह के छोटे मैदान पर निराशाजनक प्रदर्शन किया और उसे सात मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु इस जीत के बाद 10 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। बेंगलुरु के शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों ने रन बटोरे। डिविलियर्स ने मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रन में पांच चौके तथा छह छक्के लगाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। डिविलियर्स ने अपने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए मात्र 47 गेंदों पर 100 रन की विस्फोटक अविजित साझेदारी की। शानदार फॉर्म में खेल रहे विराट ने 28 गेंदों पर अविजित 33 रन बनाये। हालांकि इस पारी में उन्होंने मात्र एक चौका लगाया। ओपनर आरोन फिंच ने 37 गेंदों पर 47 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि देवदत्त पडिकल ने 23 गेंदों पर 32 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। फिंच और पडिकल ने ओपनिंग साझेदारी में 67 रन जोड़े। पडिकल का विकेट 67 और फिंच का विकेट 94 के स्कोर पर गिरा। कोलकाता की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 42 रन पर एक विकेट और आंद्रे रसेल ने 51 रन लुटाकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की बल्लेबाजी एक बार भी मुकाबले में खड़ी नहीं हो पायी। बेंगलुरु के गेंदबाजों ने सधा हुआ प्रदर्शन करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा। ओपनर शुभमन गिल को छोड़कर अन्य बल्लेबाज आयाराम-गयाराम की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे। गिल ने 34 रन बनाये जबकि उनके बाद आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16-16 रन बनाये। गिल ने 25 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। गिल तीसरे बल्लेबाज के रूप में रन आउट हुए। आईपीएल में पदार्पण करने वाले टॉम बेंटन आठ रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए। नीतीश राणा 9 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हुए। सुंदर ने इयोन मोर्गन को भी अपना शिकार बनाया। मोर्गन आठ रन ही बना सके। कप्तान दिनेश कार्तिक मात्र एक रन बनाने के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। आंद्रे रसेल ने 10 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। रसेल को इसुरु उदाना ने आउट किया। पैट कमिंस एक रन बनाकर क्रिस मौरिस का शिकार बने। राहुल ने 22 गेंदों में एक चौके के सहारे 16 रन बनाये और उन्हें मो सिराज ने आउट किया। कोलकाता का आठवां विकेट 99 के स्कोर पर गिरा। मौरिस ने कमलेश नागरकोटी को बोल्ड किया। नागरकोटी चार रन ही बना सके। वरुण चक्रवर्ती सात रन पर नाबाद रहे और टीम 112 तक ही पहुंच सकी। बेंगलुरु की तरफ से सुंदर ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर दो विकेट लिए। मौरिस ने 17 रन देकर दो विकेट निकाले। सैनी, सिराज, चहल और उदाना को एक-एक विकेट मिला।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा