गोपाष्टमी के अवसर पर गौवंश का किया विधिवत पूजन
दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव। मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव के निर्देशानुसार रविवार 22 नवंबर को गोपाष्टमी के अवसर पर प्रातः काल नगर निकाय गंगाघाट की अस्थायी गौशाला में गौवंश का विधिवत पूजन किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधि राजेश गुप्ता (गोल्डी), महेश निषाद वार्ड सदस्य, परवेज आलम आदि द्वारा गौवंश को माल्यार्पण, तिलक, आदि कर पूजन के उपरांत गुड़, चना व् फल खिलाया गया। तदोपरान्त आरती की गयी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधयों के अतिरिक्त पशु चिकित्सक राकेश सिंह सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।