जमाखोरों के साथ सख्त कार्यवाही की जाए : मुख्यमंत्री

दैनिक कानपुर उजाला


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को धान क्रय प्रक्रिया के गहन माॅनिटरिंग तथा क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को मूंगफली की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को आलू, प्याज सहित आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त हो। इस सम्बन्ध में सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि जमाखोरों के साथ सख्त कार्यवाही की जाए। 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा