कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वाले ही पीएम से मिल सकेंगे
दैनिक कानपुर उजाला
वाराणसी। काशी में इस बार देव दीपावली के आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। इस बार का आयोजन कुछ खास होने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देव दीपावली के इस बड़े आयोजन में हिस्सा लेंगे। कोरोना महामारी के बीच सोमवार को रहे इस आयोजन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़े हर शख्स की कोरोना जांच की गई है। पिछले दो दिनों के दौरान छह हजार लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जांच में निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को ही पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के कारण इस बार प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। पिछले दो दिनों के दौरान जिन लोगों की कोरोना जांच की गई है, उनमें मंत्री, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, सुरक्षा और सफाई से जुड़े व कर्मचारी और जवान और यहां तक कि निर्माण कार्य में लगे श्रमिक भी शामिल हैं। निगेटिव रिपोर्ट वाले ही पीएम से मिल सकेंगे। काशी से सांसद और पीएम मोदी से मिलने वाले भाजपा नेताओं की भी कोरोना जांच कराई गई है। इसके लिए गुलाब बाग स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष कैंप लगाया गया। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वही लोग पीएम मोदी से मिल सकेंगे जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होगी। पार्टी कार्यालय में जिन लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गई है उनमें प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, प्रदेश के प्रभारी सुनील ओझा, विधान परिषद में पार्टी के उपनेता लक्ष्मण आचार्य, विधायक साधना सिंह, नील रतन पटेल और एमएलसी अशोक धवन आदि शामिल हैं।