जनपद तथा मण्डल स्तर पर कोरोना वैक्सीन भंडारण के लिये कोल्ड चेन की व्यवस्था की जाए : मुख्यमंत्री

> मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता और इसके लिए आवश्यक कोल्ड चेन की स्थापना के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


दैनिक कानपुर उजाला


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता और इसके लिए आवश्यक कोल्ड चेन की स्थापना के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्टोरेज क्षमता को 15 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ाकर 02 लाख 30 हजार लीटर करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद तथा मण्डल स्तर पर कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिये कोल्ड चेन की व्यवस्था की जाए। साथ ही, पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वैक्सीन की सुरक्षा के सभी इन्तजाम किये जाएं, ताकि वैक्सीन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीन स्टोरेज स्थल की सुरक्षा बिल्कुल उसी प्रकार से सुनिश्चित की जाए, जिस प्रकार से चुनाव के दौरान ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने वैक्सीन लगाने के लिये बड़ी संख्या में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में मौजूद कोल्ड चेन की क्षमता 90 हजार लीटर है, जिसे अब बढ़ाकर 02 लाख 30 हजार लीटर करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में तेजी से कार्यवाही की जा रही है और क्षमता वृद्धि के इस लक्ष्य को आगामी 15 दिसम्बर, 2020 तक हासिल कर लिया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव, औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई तथा सूचना, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव कृषि, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन, सचिव मुख्यमंत्री, सूचना निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा