लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 640 लोगों का चालान
दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 640 लोगों का बृहस्पतिवार को ई-चालान किया जबकि पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वाले कुल 2279 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन और ओवर स्पीड आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।इस दौरान प्रवर्तन टीमों ने दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 290,तीन सवारी बैठाने पर 21 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए चालान 93,गलत दिशा में चलने वाले 19 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 26 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलो में 50 से अधिक लोगों के चालान किए गये ।प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान यातायात पुलिस ने बगैर मास्क के 10 लोगों के चालान किये जबकि थाना पुलिस ने बिना मास्क लगाये 2290 लोगों का चालान किया। पुलिस ने जुर्माने के तौर पर एक लाख 18 हजार 400 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।