रक्तदान कर भाजपाईयों ने मनाई केंद्र सरकार की 7वीं वर्षगांठ
शिविर में रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र सौंपते विधायक महेश त्रिवेदी साथ में हैं जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया व अन्य कार्यकर्ता।
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कानपुर महानगर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल के नेतृत्व में शनिवार को किदवई नगर के एक गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पदाधिकारियों, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित 81 कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के अनुभवी चिकित्सकों की टीम की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मुस्लिम एवं सिख समुदाय के लोगों ने भी ब्लड डोनेट किया। जिलाध्यक्ष वीना आर्या ने कहा कि कोरोना के ऐसे हालात में ब्लड बैंको में डोनर्स की 80 - 85 फीसदी तक कमी आ गई है। रक्तदान शिविर नहीं लगने से ब्लड कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए खून की कमी आ रही है। ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए हमने युवाओ को आगे करते हुए ऐसे लोगो के लिए रक्तदान कर जीवन बचाने की मुहिम को शुरू किया है। हमारी कोशिश है कि कोरोना के ऐसे हालातों में हम किसी की जिंदगी बचाकर ऐसे मरीजों की मदद कर पाएं। कोरोना महामारी की भयावह परिस्थितियों ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है। कोरोना काल में मरीजों को ब्लड की जरूरत को देखते हुए इस समय इस तरह के आयोजन की उपयोगिता और आवश्यकता बहुत बढ़ गई है। शिविर में प्रमुख रूप से कार्यक्रम प्रभारी शिवराम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक महेश त्रिवेदी, एम.एल.सी. अरुण पाठक, राम बहादुर यादव, संजय कटियार, अरविन्द वर्मा, पंकज कुशवाहा, फैजल सिद्दीकी, अजीत छाबड़ा, मण्डल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी, संजय पासवान, राम शंकर वर्मा, ज्ञानू मिश्रा, वन्दना गुप्ता, जसविंदर, अर्जुन बेरिया, शिवम मिश्रा, राजन सक्सेना, अनिवेष शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।