प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 वर्षों के कार्यकाल में भारत का विश्व में मान सम्मान बढा़ : मौर्य

 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 मई  2021 को प्रयागराज में सेवा ही संगठन वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मा. जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल नेतृत्व के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की योजना एवं अन्य विषयों पर संवाद करते हुए।

दैनिक कानपुर उजाला 
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते रविवार को प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों व जनता से वर्चुवल संवाद करते हुए कहा कि सेवा कार्यों से गांवों में कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए गए। उन्होंने लोगों से अपने सेवा कार्य से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया। वैक्सीन लगवाने हेतु जनता की मदद करने की अपील की। श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 7 वर्षों में समाज के सभी वर्गों के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के हर सम्भव प्रयास हुए हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की पवित्र भावना के साथ विकास कार्य हुये हैं। भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। वैश्विक महामारी के संकट काल में देश के लोगों की जीवन रक्षा के हर संभव प्रयास प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किये गये और किए जा रहे हैं। विश्व में भारत का मान- सम्मान बढा़ है।



Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा