हमीरपुर और बिजनौर में जिला जज की नियुक्ति

 वकार अहमद अंसारी हमीरपुर, अतुल कुमार जिला जज बिजनौर बने

 > भानु देव शर्मा बदायूं से कार्मशियल कोर्ट कानपुर के जज होंगे

पहली छवि में अतुल कुमार गुप्ता, दूसरी छवि में भानु देव शर्मा तथा वकार अहमद। 


दैनिक कानपुर उजाला
इलाहाबाद। उच्च न्यायालय ने जिला जज के रिक्त बिजनौर और हमीरपुर के दो जनपदों में नियुक्ति कर दी है। अतुल कुमार गुप्ता पीठासीन अधिकारी एलएआरआरए अर्थारिटी बरेली को जिला जज बिजनौर के रिक्त पद पर नियुक्त किया है। इसी क्रम में वकार अहमद अंसारी पीठासीन अधिकारी कार्मशियल कोर्ट कानपुर नगर को जनपद न्यायाधीश हमीरपुर बनाया है। इसके अतिरिक्त भानु देव शर्मा पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल बदायूं को पीठासीन अधिकारी कार्मशियल कोर्ट कानपुर वकार अहमद अंसारी के स्थान पर भेजा है। इस आशय का आदेश रजिस्ट्रार आशीष गर्ग ने जारी किया है। यह हर्ष का विषय है कि दो पीठासीन अधिकारियों को जिला जज बनाया गया है। हालांकि दोनों पद जिला जज के समतुल्य थे लेकिन जिला जज बनने की कुछ बात ही और है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा