सिविल डिफेन्स कार्यकर्ताओं ने वितरित किया राशन
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। शुक्रवार 21 मई 2021 को नागरिक सुरक्षा कोर नवाबगंज प्रखंड द्वारा उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक सुनील कुमार सिंह, प्रभारी चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा एवं प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन एस. के. बाजपेई के दिशा निर्देशन में विकास नगर बस अड्डे के पास झोपड़पट्टीओं में कच्चा राशन का वितरण स्टॉफ ऑफिसर रिजर्व प्रवीण कुमार पांडेय, पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन राजीव सिंह के सहयोग से किया गया। प्रभारी डिविजनल वार्डन धनन्जय नारायण सिंह एवं प्रभारी स्टॉफ अधिकारी दद्दन मिश्रा द्वारा कच्चा राशन झोपड़पट्टी में वितरण किया गया तथा झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को रोटरी क्लब के सहयोग से मास्क वितरित किए गए जिसमें सेक्टर वार्डन संजीव कुमार बंसल का विशेष योगदान रहा। क्यू.आर.टी. टीम में प्रभारी पोस्ट वार्डन राजकुमार अग्रवाल, पोस्ट वार्डन संतोष कुमार गुप्ता, शरद त्रिपाठी, सेक्टर वार्डन रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, हबीब उर रहमान, आशीष सविता, रूपेश मौर्य ने विशेष योगदान दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में कोरोना टीकाकरण में प्रभारी पोस्ट वार्डन राजकुमार अग्रवाल एवं सेक्टर वार्डन संजीव कुमार बंसल का विशेष सहयोग रहा।