मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त ने बताया कि जनपद के बेरोजगार व्यक्तियों को नये उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके अंतर्गत आवेदन विनिर्माण / सेवा क्षेत्र में किया जा सकेगा, जिसकी अधिकतम सीमा क्रमशः 25.00 लाख रुपये व 10.00 लाख रुपये होगी, आवेदक की आयु 18 - 40 वर्ष के बीच हो, आवेदक न्यूनतम हाईस्कूल उत्तीर्ण हो, योजना के अंतर्गत कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत उपादान (सब्सिडी) के रूप में दिया जाएगा, परियोजना लागत में सामान्य श्रेणी के पुरूष अभ्यर्थी का स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत तथा अन्य समस्त व्यक्तियों हेतु अंशदान 05 प्रतिशत होगा। उपायुक्त ने बताया कि आवेदन http://diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदित किये जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र की मूलप्रति तथा दस्तावेज लेकर कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र (निकट, कानपुर - लखनऊ बाईपास रोड, मिर्जा इण्टरनेशनल के सामने) उन्नाव से सम्पर्क करें। ऑनलाइन आवेदन पत्रों को स्क्रूटनी के पश्चात बैंकों को प्रेषित किया जायेगा। योजना की विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है।