ओ.डी.ओ.पी. कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त ने बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों को बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2021 - 22 हेतु एक जनपद एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी.) कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। योजना के अंतर्गत जरी - जरदोजी / चर्म उत्पाद क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को निर्माण / सेवा / व्यवसाय क्षेत्र में बैंकोें के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अंतर्गत परियोजना लागत 25 लाख रुपये तक देय सब्सिडी परियोजना लागत की धनराशि का 25 प्रतिशत या 6.25 लाख जो भी कम हो, 25 लाख से अधिक 50 लाख रुपये तक देय सब्सिडी परियोजना लागत की धनराशि का 20 प्रतिशत या 6.25 लाख जो भी अधिक हो, 50 लाख से अधिक 150 लाख रुपये तक सब्सिडी परियोजना लागत की धनराशि का 10 प्रतिशत या 10 लाख जो भी अधिक हो, 150 लाख रुपये से अधिक सब्सिडी परियोजना लागत की धनराशि का 10 प्रतिशत या 20 लाख जो भी कम हो देय होगी। इच्छुक उद्यमी वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र की मूलप्रति तथा संलग्नक दस्तावेज लेकर कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, (निकट, कानपुर - लखनऊ बाईपास रोड, मिर्जा इण्टरनेशनल के सामने) उन्नाव से सम्पर्क करें। ऑनलाइन आवेदन पत्रों को स्क्रूटनी के पश्चात बैंकों को प्रेषित किया जायेगा।