संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका
दैनिक कानपुर उजाला
बिल्हौर। कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ गांव में बीती रात पत्नी व बेटे से विवाद के बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने पत्नी व बेटे द्वारा पिटाई के चलते युवक की मौत होने की आशंका जताई वहीं स्वजनो ने नशे की हालत में दीवार से गिरकर मौत होने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा। नानामऊ गांव निवासी 45 वर्षीय शान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद गांव के पास ही लकड़ी का फर्नीचर बनाने का कार्य करते थे। पत्नी फातमा बेगम ने बताया कि शनिवार रात पति शराब के नशे में घर आए और गाली गलौज करने लगे समझाने पर मारपीट शुरू कर दी। इस बीच बड़े पुत्र सरताज ने रोकने का प्रयास किया तो वह ईट लेकर अपने सिर में मारने लगे। इस बीच पति नशे की हालत में दीवार पर चढ़ गए और संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे आंगन में गिर गए। नशे में होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद गुस्सा शांत होने पर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। वही ग्रामीणों का कहना है कि शान मोहम्मद शराब पीने के लती थे और आए दिन परिवार मे लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इसके चलते बीती रात लड़ाई झगड़े का किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि विवाद के दौरान बेटे व पत्नी ने ईंट से शान मोहम्मद पर हमला कर दिया। ईट के प्रहार से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा। इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम ने बताया कि मृतक के पिता नूर मोहम्मद के द्वारा दी गई फौती सूचना के आधार पर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पत्नी और 6 बच्चे घर में थे मौजूद मृतक शान मोहम्मद व पत्नी फातिमा के बीच देर रात हुए विवाद के दौरान उनके पुत्र सरताज मोहम्मद, आलम, शाहनवाज व पुत्री तन्वी बानो, मैजबी बानो व आलमीन सभी लोग घर में मौजूद थे। पत्नी समेत बच्चे भी शान मोहम्मद की नशे की हालत में दीवार से गिरकर मौत होने की बात कहते रहे।