फिरोजाबाद में कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, सात घायल
दैनिक कानपुर उजाला
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आज एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक किशोरी की मौत हो गयी तथा सात लोग घायल हो गये । पुलिस ने यहां कहा कि सभी लोग इटावा के गांव रजमऊ से जलेसर के गांव गढ़ी जा रहे थे । घटना एनएच - 2 स्थित गांव धातरी के समीप हुई । जंहा एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, कार में सवार एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि चालक सहित सात लोग घायल हो गए । सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो शादी के बाद लड़की की पहली विदा कराने उसके ससुराल जा रहे थे। इटावा के गांव रजमऊ निवासी टीकाराम ने अपनी बेटी ममता की शादी जलेसर के गांव गढ़ी में की थी । शादी के बाद आज टीकाराम की बेटी और उसके रिश्तेदार लड़की की विदा कराने कार से गांव गढ़ी जा रहे थे । उनकी कार हाईवे पर शिकोहाबाद के निकट गांव धातरी के समीप पहुंची ही थी तभी अनियंत्रित होकर कार अचानक पलट गई । पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । मृतिका धनदेवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।