ट्रक और टैंकर की सीधी भिड़ंत में दोनों के चालकों की मौत
दुर्घटना के बाद मौके पर खड़ा ट्रक।
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। सजेती थानाक्षेत्र के भदवारा गांव के पास ट्रक और टैंकर की सीधी भिड़ंत में दोनों के चालकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि दर्दनाक हादसे से पहले ट्रक में कोयला लदा था और टैंकर में पेट्रोलियम, ऐसे में लोग आशंका जता रहे थे कि अगर आग लग जाती तो हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था। झारखंड के धनबाद जिले के गोविंद थानाक्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय जालिम राय ट्रक में कोयला लादकर घाटमपुर की ओर आ रहे थे। वहीं, घाटमपुर की ओर से पेट्रोलियम भरा एक टैंकर जहानाबाद की ओर जा रहा था। टैंकर को देवरिया जिला के खुखुन्द थानाक्षेत्र के जैतपुरा गांव निवासी 44 वर्षीय हिदायतुल्ला चला रहा था। मुगल रोड पर भदवारा गांव के पास रविवार सुबह दोनों की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने बताया कि ट्रक में शवों के अलावा और कोई नहीं मिला। ट्रक मालिकों को हादसे की सूचना दे दी गई है।