बुलंदशहर में रंजिशन युवक के पेट में मारी गोली, गंभीर
दैनिक कानपुर उजाला
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा नगर में पुरानी रंजिशन दिनदहाड़े तीन लोगों ने आज एक युवक को गोली मार दी। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल के पिता ने तीन आरोपितों को नामजद करते हुए तहरीर दी है।पुलिस ने यहां कहा कि खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबियान निवासी प्रेम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की सुबह उसका पुत्र मनीष बाइक से शिकारपुर तिराहे की तरफ गया था। इसी दौरान मोहल्ले के तीन भाई वहां बाइक लेकर पहुंच गए। जहां उन्होंने युवक की बाइक के सामने अपनी बाइक को लगा दी। बाद में एक आरोपित ने मनीष की तरफ गोली चला दी। गोली मनीष के पेट में जा लगी। जिससे वह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन पहले घायल को कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने उसे नोएडा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी उससे पहले से ही रंजिश मानते हैं और मुकदमेबाजी चल रही है। साथ ही आरोपियों से परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।