औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन आपूर्ति पर लगी रोक को समाप्त किये जाने की मांग
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। शुक्रवार 21 मई को कोआपरेटिव इस्टेट के उद्यमियों की बैठक चेयरमैन विजय कपूर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उपस्थित उद्यमी सदस्यों ने अवगत कराया कि अपने क्षेत्र के उद्योगों के सर्वे से यह संज्ञान में आया है कि अब उद्योगों में ऑक्सीजन की पूर्ण उपलब्धता हो गयी है, जिससे वे उद्योग आवश्यकतानुसार, अपनी पूर्ण क्षमता से ऑक्सीजन आपूर्ति में सक्षम हैं। उद्यमियों ने ऑक्सीजन आपूर्ति पर लगी रोक को समाप्त किये जाने की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन परिस्थितियों में, ऑक्सीजन की आपूर्ति सम्बन्धी रोक को समाप्त किया जाना उद्योगों के हित में होगा। निर्णय के अनुसार औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी से आपूर्ति बहाली के लिये पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। बैठक में सुरेश पुरी, हरीश इसरानी, नरेश पंजाबी, दिनेश आहूजा, श्याम लाल मूलचंदानी, संदीप मल्होत्रा, अरुण जैन, दिनेश कुशवाहा, गुरविन्दर सिंह गप्पी, डिम्पल सिंह सहित अनेको उद्यमियों ने सहभागिता की।