साथ निभाना साथिया: गोपी बहू बन कर टीवी पर कमबैक करेंगी जिया मानेक! मेकर्स ने इन सितारों से भी किया संपर्क
दैनिक कानपुर उजाला।
टीवी की दुनिया का फेम शो 'साथ निभाना साथिया' के दर्शकों के लिए एक गुड न्यूज है। मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक, शो में एक बार फिर से जिया मानेक सीधी साधी गोपी बहू बनकर टीवी की दुनिया में लौट रही हैं । इस शो से वह टीवी पर कमबैक करेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही मेकर्स सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के प्रीक्वल की योजना बना रहे हैं। इसके जरिए गोपी बहू के रूप में जिया एक बार फिर दर्शकों को अपनी अदाकारी से मंत्रमुग्ध करेंगी। मेकर्स ने उन्हें इस शो का ऑफर दिया है।
जिया मानेक के अलावा इन सितारे से भी मेकर्स ने किया संपर्क
रिपोर्ट की मानें तो, जिया मानेक के अलावा मोहम्मद नाजिम, वंदना विठलानी और रूपल पटेल से भी प्रीक्वल के लिए संपर्क किया गया है। मोहम्मद नाजिम प्रीक्वल में जिया के पति का किरदार निभाएंगे। इतना ही नहीं शो में सिंड्रेला की तर्ज पर दोनों के बीच फेयरी टेल रोमांस देखने को मिलेगा। शो में दिखाया जाएगा कि अपने प्रिंस चार्मिंग से मिलकर कैसे गोपी बहू का जीवन बदल जाता है।
जल्द ही मैं आप सभी को खुशखबरी दूंगी
जिया ने शो में एंट्री को लेकर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन रिपोर्ट के सूत्रों के अनुसार जिया ने कहा, "मेरे पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं। अब यह मेरी किस्मत बताएगी कि कौन सा प्रोजेक्ट मेरे हाथ लगता है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही मैं आप सभी को खुशखबरी दूंगी कि गोपी बहू के किरदार में वापसी कर रही हूं या नहीं।"
इस साल से शुरू हुआ था साथ निभाना साथिया
2010 में शुरु हुआ 'साथ निभाना साथिया' एक लोकप्रिय शो रहा है। यह इंडियन टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में से एक था। जिया मानेक को शो 'साथ निभाना साथिया' से गोपी बहू के रोल में पहचान मिली थी। पर्दे पर बेहद संस्कारी और सरल नजर आईं गोपी बहू के रोल में उन्होंने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया था।