खेल रही बच्ची को बाइक सवार ने मारी टक्कर
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।कोतवाली क्षेत्र के अंजरामी गांव में बीती शाम घर के बाहर खेल रही बच्ची को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में बच्ची का पैर टूट गया है। परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ थाना साढ में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अजरांमी गांव में बीती शाम के वक्त दिलीप पासवान की पुत्री अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी बाइक में 4 लोग सवार होकर तेज रफ्तार से निकले। अनियंत्रित बाइक सवार ने दिलीप की पुत्री सोनम उम्र लगभग 6 वर्ष को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची का पैर टूट गया। घटना के बाद बाइक सवार बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए।पीड़ित पिता द्वारा बच्ची को अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया। बताया जाता है कि बाइक सवार समेरुवा पाली थाना क्षेत्र का निवासी है।जिसकी बाइक को मौके में पकड़ कर थाना साढ़ में देते हुए पिता दिलीप ने बाइक सवारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस बाइक सवारों की तलाश में जुटी हुई है।