ग्रामीणों के लिए आसान होगी बैंकिंग
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बी.सी. सखी की तैनाती
> जिलाधिकारी ने आज 08 बी.सी. सखी को मशीन देकर योजना का किया शुभारंभ
बी.सी. सखी को एम.पी.ओ.एस. डिवाइस सौंपते जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार।
दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव। राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदियों को आजीविका उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम - जनपद उन्नाव में कुल 997 बिजनेस कॉरस्पॉडेंट सखी का चयन हुआ है, जिसमें 250 बी.सी. सखी का प्रशिक्षण अब तक आर.एस.ई.टी.आई. के माध्यम से दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का फिनो बैंक के साथ एम.ओ.यू. हुआ है जिसमें फिनो बैंक द्वारा 8 प्रशिक्षित बी.सी. सखी को मोबाइल पॉइंट ऑफ सेल (एम.पी.ओ.एस.) एवं आइरिस मशीन दी गई हैं। बैंकिंग की सुविधा आम जनता को बी.सी. सखी के माध्यम से सभी गांव में प्रदान कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है। बी.सी. सखी के माध्यम से आधार कार्ड से 1 दिन में 10000 रुपये एवं ए.टी.एम. कार्ड से 1 दिन में 25000 रुपये की निकासी संभव होगी। इसके अलावा खाता खुलवाना, पैसा जमा करना, बीमा करवाना एवं अन्य बैंकिंग कार्य भी आम जनता को गांव में उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज 8 बी.सी. सखी को मशीनें देकर इस योजना का शुभारंभ किया है।
उन्नाव। राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदियों को आजीविका उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम - जनपद उन्नाव में कुल 997 बिजनेस कॉरस्पॉडेंट सखी का चयन हुआ है, जिसमें 250 बी.सी. सखी का प्रशिक्षण अब तक आर.एस.ई.टी.आई. के माध्यम से दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का फिनो बैंक के साथ एम.ओ.यू. हुआ है जिसमें फिनो बैंक द्वारा 8 प्रशिक्षित बी.सी. सखी को मोबाइल पॉइंट ऑफ सेल (एम.पी.ओ.एस.) एवं आइरिस मशीन दी गई हैं। बैंकिंग की सुविधा आम जनता को बी.सी. सखी के माध्यम से सभी गांव में प्रदान कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है। बी.सी. सखी के माध्यम से आधार कार्ड से 1 दिन में 10000 रुपये एवं ए.टी.एम. कार्ड से 1 दिन में 25000 रुपये की निकासी संभव होगी। इसके अलावा खाता खुलवाना, पैसा जमा करना, बीमा करवाना एवं अन्य बैंकिंग कार्य भी आम जनता को गांव में उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज 8 बी.सी. सखी को मशीनें देकर इस योजना का शुभारंभ किया है।