कन्नौज में हैवानियत की हदें पार, भाई को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बहन से सामूहिक दुष्कर्म
40 वर्षीय महिला ने बताया कि जनवरी में रोडवेज बस में सफर करते समय मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र के महादेव नगर निवासी अनिल उर्फ रिंकू और रोहित से मुलाकात हुई थी। दोनों ने उसके भाई को रोडवेज में नौकरी दिलाने की बात कही। वह उनकी बातों में आ गई।
दैनिक कानपुर उजाला
कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मैनपुरी जिले के दो लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने उसके भाई को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे कन्नौज शहर के गेस्ट हाउस में बुलाया था। आरोपितों ने अश्लील बातें लिखकर उसकी फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। 40 वर्षीय महिला ने बताया कि जनवरी में रोडवेज बस में सफर करते समय मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र के महादेव नगर निवासी अनिल उर्फ रिंकू और रोहित से मुलाकात हुई थी। दोनों ने उसके भाई को रोडवेज में नौकरी दिलाने की बात कही। वह उनकी बातों में आ गई। आरोपितों ने तीन फरवरी को फोन कर उसे कन्नौज शहर के एक गेस्ट हाउस में उच्चाधिकारियों से बात कराने की बात कहकर बुलाया। वह उनके कहने पर पहुंच गई, जहां दोनों ने दुष्कर्म किया। आरोपितों ने कुछ फोटो भी खींच लिए, जो पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर अश्लील बातें लिखकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। महिला ने तीन दिन पहले एसपी प्रशांत वर्मा से मामले की शिकायत की थी। रविवार को उनके निर्देश पर महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल कन्नौज कोतवाली क्षेत्र का है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।