क्षतिग्रस्त मंदिर के भवन निर्माण में नहीं आएगी कोई दिक्कत
> मठ मंदिर समन्वय समिति ने प्रशासन के साथ जाकर स्थिति का जायजा लिया।
कानपुर। अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने थाना बजरिया प्रभारी से मुलाकात कर बेकनगंज के मंदिर गिरने की पूरी घटना की जानकारी की और वहाँ से प्रशासन के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और गिरे हुए मलवे को देखकर क्षेत्रीय लोगों से बात की और उन्हें अति शीघ्र भवन मालिक एवं प्रशासन से बातकर उनके क्षतिग्रस्त भवन के निर्माण के लिए दिक्कतें दूर कराने का वादा किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने किया। प्रमुख रूप से पवन दुबे, संजय त्रिवेदी कोषाध्यक्ष, विकास मिश्रा एडवोकेट, अमन त्रिवेदी, अंकित त्रिवेदी, कार्तकिये शुक्ला समेत अन्य की उपस्थिति रही।