फिजियोथैरेपिस्ट से लें निः शुल्क परामर्श



 दैनिक कानपुर उजाला

कानपुर। कोविड या पोस्ट कोविड के मरीज जिन्हें सांस लेने में तकलीफ, छाती में जकड़न, कमजोरी, सीने में दर्द या फेफड़ों से संबंधित कोई परेशानी हो रही है ऐसे मरीजों के लिए नगर के कुछ फिजियोथैरेपिस्ट ने निः शुल्क फिजियोथेरेपी सलाह देने का निर्णय लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलावा देश विदेश के प्रसिद्ध चिकित्सकों  ने भी फिजियोथेरेपी को कोरोना से शीघ्र रिकवरी करने में मददगार बताया है। फिजियोथेरेपी में मरीज को सांस लेने के तरीके, सांस पर नियंत्रण करना एवं सांस संबंधित अन्य व्यायाम के तरीके सिखाये जाते हैं। जिससे मरीज के सीने में जमा बलगम पिघलकर आसानी से निकल सकता है।

जिन मरीजों को फिजियोथेरेपी सलाह की आवश्यकता है वो मरीज निम्न नंबरों पर फिजियोथेरेपी एवं डायटिशियन की सलाह निःशुल्क ले सकते हैं -

डॉ. नेहा भाटिया  
9795398965 (अपराह्न 2 बजे से सायं 4 बजे तक)

डॉ. अंकुर पांडेय  
8423602901 (सायं 4 बजे से सायं 6 बजे तक)

डॉ. कुशल द्विवेदी  
7985550385 (पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 12 बजे तक)

डॉ. प्रांशू उमराव  
7355104697 (सायं 6 से रात्रि 8 बजे तक)

डॉ. ज्योति वर्मा  
7786964343 (अपराह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक)

डायटीशियन प्रतिज्ञा तिवारी
8601151426 (सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक)

डॉ. विनोद राजपूत  
8840735391 (पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक)

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा